पानीपत जिले के इसराना में पावर कॉरपोरेशन कर्मचारी संघ ने सोमवार को पावर हाउस में हड़ताल की। यह हड़ताल एक जेई के निलंबन के विरोध में की गई। कर्मचारियों ने अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी संघ यूनिट के प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि मार्च 2025 में गांव कुराना के राजेश कुमार और अन्य लोगों ने बिजली मंत्री अनिल विज से शिकायत की थी। छेड़छाड़ और टेम्परिंग का आरोप शिकायत में बिजली मीटर से छेड़छाड़ और टेम्परिंग का आरोप लगाया गया था। जांच के बाद जेई अंकित को निलंबित कर दिया गया। राकेश कुमार का कहना है कि निलंबित किए जेई अंकित का मामले में कोई दोष नहीं था। उनका आरोप है कि बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से असली दोषियों को बचाया जा रहा है और निर्दोष कर्मचारी को सजा दी जा रही है। मुख्य आरोपियों को बचाया जा रहा प्रधान ने कहा कि मामले में जांच ठीक प्रकार से नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है और मुख्य आरोपियों को बचाया जा रहा है। उनका मानना है कि मामले में उच्च अधिकारियों का भी हाथ हो सकता है। कर्मचारी संघ का कहना है कि जब तक जेई अंकित को बहाल नहीं किया जाता और मामले की उचित जांच नहीं होती, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान धर्मवीर शर्मा ने की। मंच संचालन यूनियन के सचिव शिवकुमार ने किया।
इसराना पावर हाउस में कर्मचारियों की हड़ताल:जेई के निलंबन का विरोध, संघ ने नारेबाजी कर रखी जांच की मांग
2
previous post