Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीट कारोबारियों से हुई मारपीट के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि यही वो यूपी है जिसका डंका विदेश में बजाया जाता है. यूपी की लचर क़ानून व्यवस्था की पीछे वो लोग हैं जिन्हें सीएम योगी ने खुली छूट दे रखी है, जो धर्म के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा कि जो लोग बचे हैं ऊपर वाले की कृपा से बचे हैं. एक-एक युवक के 36-36 टांके हैं. शरीर पर अनगिनत चोट के निशान है. दिन दहाड़े इन लोगों के साथ बीच हाईवे पर मारपीट होती है लेकिन, वहां से गुजरने वाली 112 पुलिस के द्वारा उनकी मदद नहीं की जाती. ये लोग खुद उन गाड़ी में बैठ जाते हैं लेकिन, पुलिस के द्वारा उन्हें गाड़ी से उतारने का प्रयास किया जाता है और दबंगों के द्वारा उन्हें गाड़ी में से खींच खींचकर पीटा जाता है.
यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
संजय सिंह ने कहा कि ये वो उत्तर प्रदेश है जिसका डंका विदेश में बजाया जाता है कानून व्यवस्था लचर कानून व्यवस्था के रूप में तब्दील हो चुकी है. इस लचर कानून व्यवस्था के पीछे योगी आदित्यनाथ के संगठन के वह सदस्य हैं जिनका संरक्षण योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिया गया है उन्हें खुली छूट दी जा रही है कभी धर्म के नाम पर, कभी नाम पूछकर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. घायलों ने जो बताया वो काफी दुखद है. इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
दरअसल बीते दिनों अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में मीट व्यापारियों के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद इस मामले पर सियासत गरमाई हुई है. आप सांसद समेत कई नेता यहां का दौरा कर चुके हैं. इससे पहले नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी घायलों से मुलाकात कर उन्हें इस मामले को संसद में उठाने का दावा किया था. वहीं सांसद संजय सिंह ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
आप सांसद ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में अराजकता का माहौल है. लोगों के द्वारा एक दूसरे की जान लेने का प्रयास किया जा रहा है. हर रोज घटनाएं बढ़ रही है. लखनऊ में 14 हत्याएं हो चुकी है. इस पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. जिस तरह लाइसेंस होने के बाद भी मीट व्यापारियों से मारपीट की गई ये घटना बेहद गंभीर है. आम आदमी पार्टी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
UP Corona Update: यूपी में डरा रहा कोरोना! गाजियाबाद और लखनऊ में दर्ज हुए नए मामले