अमृतसर | फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित बीरबल पुरा में गोकुल गौशाला द्वारा 24 अगस्त को ‘आनंद उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। शाम 5 बजे से होने वाले इस उत्सव दौरान राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसी संदर्भ में गौशाला के वरिष्ठ सेवक श्यामानंद प्रभु ने राज्यपाल कटारिया को निमंत्रण दिया। राज्यपाल कटारिया ने न केवल समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दी, बल्कि इस्कॉन द्वारा शुरू किए जा रहे सेवा कार्य का उद्घाटन करने पर भी सहमति जता ई। इस सेवा कार्य के तहत प्रतिदिन 500 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस उत्सव में आकर्षण के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध इस्कॉन प्रचारक श्रद्धेय अमोघ लीला प्रभु जी का प्रेरणादायक सत्संग और जीवन-दर्शन मुख्य आकर्षण होगा।
इस्कॉन श्री गोकुल गौशाला में आनंद उत्सव 24 अगस्त को होगा
1