क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के हजारों आंकड़ें देखने को मिलते हैं, जिन पर आसानी से भरोसा हो जाता है. लेकिन कभी-कभी कुछ आंकड़े ऐसे होते हैं, जो खेल प्रेमियों को चौंका देते हैं. एक ऐसा ही रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन ल्योन ने बनाया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 34,500 से ज्यादा गेंदें फेंकी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने आज तक एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. यह आंकड़ा हैरान करने वाला है, लेकिन ये सच है.
139 टेस्ट का करियर, अब तक नहीं फेंकी नो बॉल
ल्योन का टेस्ट करियर अनुशासन की मिसाल है. उन्होंने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट से अपना डेब्यू किया था. तब से अब तक वे 139 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और कुल 562 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनका गेंदबाजी औसत 30.14 रहा है, जो किसी भी स्पिन गेंदबाज के लिए बेहद शानदार है.
ल्योन का सबसे बड़ा गुण है गेंदबाजी में उनका कंट्रोल. जहां तेज गेंदबाजों या अन्य स्पिनरों से कभी-कभी गलती से नो बॉल हो ही जाती है, वहीं ल्योन ने एक भी नो बॉल न फेंककर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में लगातार गेंदबाजी करना बेहद थकाने वाला काम होता है, लेकिन ल्योन ने हमेशा अपने कदमों और एक्शन को कंट्रोल में रखा है.
ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं लायन
ल्योन ने अपने टेस्ट करियर में 562 विकेट झटके हैं. ल्योन ऑस्ट्रेलिया के कई ऐतिहासिक टेस्ट जीत के हीरो रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ल्योन ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से, सिर्फ दो विकेट दूर हैं. इस समय 563 विकेट के साथ दूसरे नंबर दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं. ल्योन जल्द ही इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
गुजरात के 4 भाई, जो पाकिस्तान टीम के लिए खेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, अब पोता भी है क्रिकेटर
इस गेंदबाज ने आज तक नहीं फेंकी नो बॉल, अब तक डाल चुका है 34000 से ज्यादा गेंदें
1