इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के फाइनल में आरसीबी ने 17 साल बाद पहली बार खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले गए मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.
सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक आईपीएल जीत पर बधाई. आखिरकार सपना सच हो गया – ई साला कप नामदे. शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक… इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है.” कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 18 साल का इंतजार… आरसीबी ये डिजर्व करता है. थैंक्यू आरसीबी.”
रसीबी ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पंजाब की चुनौती को सात विकेट पर 184 रन पर थाम लिया. इस जीत के बाद विराट कोहली मैदान भावुक हो गए.
आज आईपीएल की सबसे इमोशनल कहानी मुकम्मल हुई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार ट्रॉफी उठा ली. ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है. ये जीत उस हर फैन की है जिसने हार के बाद भी अगली सुबह आरसीबी की जर्सी पहनी और आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 35 गेंद में 43 रन बनाए.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है)