Bade Achhe Lagte Hain New Season Release Date: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और हार्षद चोपड़ा का शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ अपने नए सीजन के साथ प्रीमियर होने जा रहा है. हर किसी को अब इस शो का बेसब्री से इंतजार है.
हर तरफ हो रही है शो की चर्चा
जब से शो के नए सीजन को लेकर डेट अनाउंस हुई है इस शो के दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. एकता कपूर के इस शानदार सीरियल के लिए हर कोई बेताब है. गॉसिप गलियारों में अब इस शो ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
शो की स्टार कास्ट
इस सीरियल में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं. इसके अंदर वो रिषभ और भाग्यश्री की जोड़ी में दिखने जा रहे हैं. एक महीने पहले शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने जमकर अपना प्यार दिया था. शो के दर्शकों को इस कहानी काफी पसंद आई थी.
शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री
एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री फैंस को पहले से ही खूब पसंद आ चुकी हैं. उनके चाहने वाले उन्हें ‘रिशरी’ के नाम से पुकारते हैं. कुछ दिन पहले दोनों ने शो के मोंटाज के लिए शूटिंग की है. इस दौरान उन्होंने रिषभ और भाग्यश्री की कहानी के बारे में मीडिया से भी बात की थी.
इस दिन से शुरू होगा ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल का नया सीजन
एबीपी न्यूज से बात करते हुए एक्टर्स से सवाल पूछा गया था कि कब इस शो का नया सीजन शुरू होगा. जिसके जवाब में शिवांगी ने कहा था कि शो को जल्द ही शुरू होने वाला है. इसी बीच हार्षद ने कहा, ‘वो बताना तो चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें मना किया गया है.’ लेकिन इस बीच कैमरे के पीछे उन्होंने 16 जून को शो के आने की खबर दी थी. गॉसिप टीवी के मुताबिक भी शो 16 जून को रात 8 बजे प्रीमियर किया जाएगा.
शो के बारे में
आजतक से बातचीत में एक्टर्स ने बताया था कि शिवांगी जोशी एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार प्ले कर रही हैं. वहीं हर्षद चोपड़ा एक पंजाबी लड़के के रोल में दिखने जा रहे हैं. इसी बीच शिवांगी जोशी ने बताया उन्होंने इस किरदार के लिए अपना 8 किलो वजन कम कर लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि ये भाग्यश्री के लिए काफी मुश्किल भरा काम था.