इस रक्षाबंधन देसी के साथ चाहिए मॉर्डन लुक, ट्राई करें परफेक्ट फेस्टिव आउटफिट्स

by Carbonmedia
()

रक्षाबंधन का त्योहार बस आने ही वाला है. इस बार भाई बहन का प्यार जताने वाला यह खास दिन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं राखी के लिए मिठाई और गिफ्ट की तैयारी तो चल ही रही है लेकिन लड़कियों में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट अपने पहनावे को लेकर होता है. अगर आपने भी अभी तक तय नहीं किया है कि राखी पर क्या करें तो फिक्र मत कीजिए. आज हम आपको कुछ ऐसे फैशनेबल और ट्रेडीशनल आउटफिट आईडियाज बताएंगे जो आपको इस खास दिन पर एकदम रॉयल और ग्रेसफुल लुक देगा. 
हल्के कपड़ों में दिखे स्टाइलिश अगर आपको हैवी कपड़े पहनना पसंद नहीं है तो आप कुछ लाइट और कंफर्टेबल पहनावा चुन सकती है. जैसे कि शरारा सूट इसके साथ कंट्रास्टिंग पोटली बैग और मैचिंग जूती कैरी कर सकते हैं. वहीं इस ड्रेस के साथ आप ज्वेलरी में झुमके, रिंग और ब्रेसलेट रख सकते हैं. न्यूड लिपस्टिक और काजल से मेकअप को सिंपल और फोटोजेनिक बना सकते हैं. 
सिंपल साड़ी को दे ग्लैमरस टचअगर आप सिंपल साड़ी पहनना चाहती है तो इस बार प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ट्राई करें. यह लुक रॉयल भी लगेगा और बहुत ज्यादा ओवर भी नहीं होगा. इसके साथ आप कुंदन इयररिंग्स और हाथ में कड़ा पहन सकती है. वही हेयर स्टाइल में बन या हाफ टाइट बाल अच्छे लगेंगे. इस ड्रेस के साथ आप  मेकअप में ज्यादा कुछ न करें सटल लुक ही बेहतर रहेगा. 
अनारकली सूट से पाएं राजसी अंदाज फेस्टिवल के लिए अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा ट्रेंडी भी टच चाहती है तो अनारकली सूट परफेक्ट रहेगा. फ्लोरल या जरीवाला अनारकली इस राखी पर खूब जाचेगा. इसके साथ झुमके और मोजरी या हिल्स कैरी करें. यह लुक खासकर तस्वीरों में बहुत अच्छा लगेगा. 
टिश्यू सिल्क साड़ी से दिखें ग्रेसफुल टिश्यू सिल्क साड़ी न सिर्फ हल्कि होती है बल्कि इसे पहनकर आप काफी सॉफ्ट और एलिगेंट दिखेंगी. इसके साथ आप पर्ल इयररिंग्स और हल्का नेकपीस पहनें. बालों में लूस या साइड पिन्ड रखें और न्यूड टोन में मेकअप करें. 
ये भी पढ़ें- सिर्फ मिठाई नहीं, इस रक्षाबंधन बहन को दें कुछ अनमोल और दिल से जुड़े तोहफे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment