बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ बहुत ही मुश्किल रही है. उन्होंने बहुत दुख झेले हैं. करिश्मा को अपनी जिंदगी में कभी प्यार नहीं मिल पाया. करिश्मा कपूर की शादी अभिषेक बच्चन से होने वाली थी मगर ये रिश्ता सगाई के बाद टूट गया था. अभिषेक से रिश्ता टूटने के बाद करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी मगर वो भी नहीं चल पाई. अब फिल्ममेकर संजय दर्शन ने खुलासा किया है कि किस वजह से उन दोनों के रिश्तों के बीच दरार आ गई थी.
फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने विक्की लालवानी से करिश्मा कपूर की शादी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने उनकी मां बबीता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बबीता चाहती थीं कि उनकी बेटी टॉप एक्ट्रेस बने. करिश्मा और संजय की शादी को लेकर उन्होंने कहा- ये सितारों से कुछ जुड़ा था.
क्यों आई रिश्ते में दरारसुनील दर्शन ने कहा- ‘करिश्मा और संजय कपूर की बहन बेस्टफ्रेंड थीं. करिश्मा दिल्ली आती जाती रहती थीं. लेकिन उन्हें और संजय को एक साथ एक कपल की रुप में नहीं देखा था. मुझे लगा ये अचानक लिया गया फैसला था. जब उनकी संजय से शादी हुई थी तो वो हाउसवाइफ बनना चाहती थीं. कुछ समय बाद वो एक डॉल हाउस का कैरेक्टर बन गई थीं. वो उन लोगों में से नहीं थी जो हर शनिवार की शाम को गोल्फ खेलने जाना पसंद करती हो. वो फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करती थी. वो बहुत होमली लड़की थी.’
करिश्मा बन गई थी ट्रॉफीजब सुनील दर्शन से पूछा गया कि क्या करिश्मा संजय के लिए ट्रॉफी बन गई थीं. तो उन्होंने कहा-‘मुझे लगता है यहीं से दरार आना शुरू हो गई थी. उसे एक ऐसी दुनिया में डाल दिया गया था जो अपनी थी ही नहीं. दिल्ली का कल्चर अलग है. वो उसमें ढल नहीं पा रही थी.’
ये भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga: रुबीना दिलैक पर भड़के मुनव्वर फारूकी? मॉडर्न भौजी का बन गया मुंह!
इस वजह से संजय कपूर और करिश्मा कपूर के रिश्ते में आ गई थी दरार, फिल्ममेकर ने किया खुलासा
1