भारत इस साल अपना 79वां इंडिपेंडेंस डे मनाने जा रहा है और हर साल की तरह इस साल भी देश भर में पारंपरिक और आधुनिक अंदाज में जश्न की तैयारियां जोरों पर है. स्कूलों, कॉलेज घरों और ऑफिस में तिरंगे के रंगों में रंगी रंगोलियां के जरिए देशभक्ति की झलक देखने को मिलेगी. भारत में हर राष्ट्रीय पर्व पर रंगोली बनाना समृद्धि और सकारात्मक का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस 15 अगस्त पर आप भी अपने घर या ऑफिस के बाहर रंगोली के जरिए अपनी देशभक्ति का खूबसूरत इजहार कर सकते हैं. चलिए तो आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान और आकर्षक रंगोली डिजाइन जो इस खास दिन आप अपने घर और ऑफिस में बना सकते हैं.
फूलों की रंगोली तिरंगे के रंग केसरिया, सफेद और हरे से आप फूलों की रंगोली बना सकते हैं. छोटे-छोटे फूलों से चारों ओर किनारा बनाकर बीच में बड़े-बड़े फूलों की आकृति दे सकते हैं. इस रंगोली में निला और पीला रंग भी जोड़े जिससे यह और ज्यादा खूबसूरत लगेगी. इसे आप अपने ऑफिस या घर के हाॅल में आसानी से बना सकते हैं.
सर्कल डिजाइन रंगोली अगर आप रंगोली बनाने में नए हैं तो सर्कल डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन आप ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी गोल ढक्कन की मदद से गोला बनाना होगा और फिर उसमें रंग भर देने हैं. तिरंगे के तीनों ही रंग का संयोजन रंगोली को एक सुंदर और सिंपल लुक देगा.
आई लव माय इंडिया रंगोली आप अपने घर या ऑफिस पर आई लव माय इंडिया वाली एक सिंपल रंगोली बना सकते हैं. जिसमें आप डायरेक्ट तिरंगे के तीनों ही रंग को मिलाकर आई लव माय इंडिया लिख सकते हैं. वहीं यह लिखने के बाद इसके चारों तरफ गोलाकार में कलर भरकर इस रंगोली को और आकर्षक बना सकते हैं.
राष्ट्रीय पक्षी मोर वाली रंगोली मोर की आकृति बनाकर उसमें तिरंगे के रंगों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. मोर के पंखों में रंगों का मेल इसे और शानदार लुक देगा और यह देशभक्ति की भावनाओं से भरपूर भी लगेगी.
तिरंगा झंडा वाली रंगोली आप इस इंडिपेंडेंस डे पर अपने ऑफिस से घर में तिरंगे झंडे वाले रंगोली बना सकते हैं. इस रंगोली को बनाने के लिए झंडे को केंद्र में रखते हुए उसके चारों ओर पारंपरिक डिजाइन बना सकते हैं. साथ ही नीचे इंडिपेंडेंस डे लिख सकते हैं और रंगों के साथ थोड़ी सी चमक भी मिलकर रंगोली को और आकर्षक बना सकते हैं.
शहीदों को नमन रंगोली इस इंडिपेंडेंस डे पर हमारे देश की लिए शहीद हुए जवानों के नाम की एक रंगोली भी आप आपने घर या ऑफिस में बना सकते हैं. इस रंगोली में आप केसरिया, लाल और सफेद जैसे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही कुछ प्रतीकात्मक सिंबल्स जैसे तिरंगा, दीपक या भारत का नक्शा इसमें शामिल कर सकते हैं. इस रंगोली को बनाकर आप उन शहीद जवानों को याद कर सकते हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
देश भक्ति के संदेशों के साथ रंगोली को बनाए खास इस आजादी के महोत्सव को आप तिरंगे के रंगों में रंग कर मनाएं. इस दिन आप देशभक्ति में रंगोली के जरिए रंग बिखरे. वहीं भारत के तिरंगे का हर रंग कुछ कहता है इसलिए आपकी हर डिजाइन वाली रंगोली में देश के प्रति जुड़ाव दिखाई देगा. इस 15 अगस्त पर आप एक ऐसी रंगोली बना सकते हैं जो देखने वाले को देश से प्रेम का एहसास दिलाएगी. क्योंकि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ झंडा फहराने का दिन नहीं है यह दिन गर्व से भर जाने का और रंगोली का एक ऐसा माध्यम है जो इस गर्व को रंगों में बदल देता है. तो इस 15 अगस्त अपनी रचनात्मकता और देश प्रेम को रंगोली के जरिए सजा कर आप एकता के रंगों में रंग सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हर दिन झड़ रहे हैं बाल… कहीं आपको ये बीमारी तो नहीं? तुरंत भागें डॉक्टर के पास
2