अमृतसर| ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की पहल ईएमसी क्रैडल अमृतसर ने मातृत्व, नवजात, बाल और प्रजनन चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। यहां हर महिला और बच्चे को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल दी जाती है। प्रसूतिविज्ञान और स्त्रीरोग विभाग सामान्य प्रसव से लेकर जटिल गर्भधारण तक इलाज करता है। प्रजनन चिकित्सा और आईवीएफ विभाग डॉक्टर सिमरन कौर सैनी के नेतृत्व में काम कर रहा है। वे अमृतसर की पहली एमएच प्रजनन विशेषज्ञ हैं। यहां आईयूआई, आईवीएफ, इक्सि, ब्लास्टोसिस्ट ट्रांसफर, अंडाणु और शुक्राणु संरक्षण, जेनेटिक टेस्टिंग जैसी सेवाएं गोपनीयता के साथ दी जाती हैं। पुरुष और महिला दोनों की बांझपन संबंधी समस्याओं का इलाज किया जाता है। इस पूरे संस्थान का नेतृत्व समीक्षा अरोड़ा कर रही हैं। वे ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की चेयरमैन डायरेक्टर हैं। उनका उद्देश्य है मां और बच्चे का इलाज कर भविष्य को संवारना। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक, डिजिटल हेल्थ समाधान और वैश्विक सहयोग को ईएमसी क्रैडल का हिस्सा बनाया है।
ईएमसी क्रैडल अस्पताल मातृत्व और नवजात देखभाल का भरोसेमंद केंद्र
1