लुधियाना| राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं मानव कल्याण संगठन के दिशा-निर्देश पर संगठन सचिव पंजाब पवन सिसौदिया और जिला अध्यक्ष लुधियाना शुभम लाहौरिया ने सत्कारम सेवा परिवार के साथ मिलकर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 24 पार्कों में 200 पौधे लगाए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और बढ़ते प्रदूषण को रोकना है। इसके साथ ही पौधों की सुरक्षा करने की शपथ भी ली। इस मौके पर शुभम लाहौरिया ने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कतें बढ़ गई हैं। ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर साफ हवा और बेहतर पर्यावरण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह छोटे-छोटे प्रयास भविष्य के लिए बड़ा बदलाव ला सकते हैं। अभियान में सत्कारम सेवा परिवार की ओर से चंदन सैनी, एडवोकेट ज्ञानचंद, बृजेश ठाकुर, राजवीर शाह और प्रमोद भारती शामिल हुए। वहीं एनसीसी एंड एचडब्ल्यूओ टीम से कर्मवीर, परमिंदर टांक, राकेश लाहौरिया और धर्मेंद्र बिड़ला मौजूद रहे।
ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 24 पार्कों में 200 पौधे लगाए, सुरक्षा की शपथ ली
3
previous post