Benjamin Netanyahu Call PM modi: इजरायल और ईरान के बीच बढ़े तनाव को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि नेतन्याहू ने उन्हें ईरान के साथ मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. पीएम बोल मैंने उन्हें भारत की चिंताओं से अवगत कराया और क्षेत्र में शांति-स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया.
इजरायल के बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने उच्चस्तरीय कूटनीतिक बातचीत भी शुरू कर दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार नेतन्याहू ने दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष को फोन किया और मौजूदा स्थिति का जानकारी दी.
नेतन्याहू ने पीएम मोदी के अलावा जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी फोन पर बात की. जल्द ही वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी बात करेंगे. भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने का आग्रह किया है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
ईरान पर हमले के बाद नेतन्याहू ने मिलाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात
33