ईरान में अजनाला का युवक किडनैप, बंधक बना वीडियो कॉल कर मांगे 50 लाख रुपए

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अजनाला सुनहरे भविष्य का सपना लेकर विदेश गया पंजाब का एक नौजवान अब किडनैपरों के शिकंजे में फंस चुका है। अजनाला के गांव ग्रंथगढ़ का रहने वाला गुरप्रीत सिंह (24) ईरान में एक ट्रैवल एजेंट द्वारा अगवा कर लिया गया है। एजेंट ने परिवार से धमकी भरे अंदाज में 50 लाख की फिरौती मांगी है। धमकी दी गई है कि रकम न देने पर उसके हाथ-पैर या कान काटकर भेज दिए जाएंगे या फिर उसे किसी और मुल्क में बेच दिया जाएगा। इसके बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
गुरप्रीत के परिजनों ने केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और इरान सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर बेटे की जान बचाने की अपील की है। गुरप्रीत सिंह के पिता ने बताया कि उनके बड़े और छोटे भाई की कोई संतान नहीं है, इसलिए पूरे खानदान का एकमात्र वारिस गुरप्रीत ही है। परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले ही जमीन और गहने गिरवी रख दिए थे, अब देने के लिए कुछ भी नहीं बचा। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर दुख जताने वालों का तांता लगा हुआ है। गुरप्रीत सिंह से एक ट्रैवल एजेंट ने फोन पर संपर्क किया था। एजेंट ने लालच दिया कि उसे बिना पैसे लिए यूके भिजवा देगा और वहां नौकरी भी लगवा देगा। वादा किया कि खर्चे उसकी नौकरी से ही काट लिए जाएंगे। इसी झांसे में आकर गुरप्रीत बिना परिवार को बताए जयपुर से इरान रवाना हो गया। इरान पहुंचते ही एजेंटों ने उसे किडनैप कर लिया। आंखों पर पट्टी बांध दी गई, हाथ पीछे बांध दिए गए और फिर परिवार को वीडियो कॉल पर गुरप्रीत से बात कराई गई। उसी कॉल पर फिरौती की रकम मांगी गई। ग्रंथगढ़ के सरपंच का कहना है कि गुरप्रीत का परिवार 50 लाख रुपए देने की हालत में नहीं है। सरकार से अपील है कि परिवार के बेटे गुरप्रीत सिंह को किडनेपरों से चंगुल से छुड़ाया जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment