ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर बोले CM उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता, कहा- ‘एक पिता के रूप में मैं…’

by Carbonmedia
()

Iran Israel Conflict: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष ने पूरी दुनिया को सोचने के लिए मजबूर किया है. ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर उनके अभिभावक परेशान दिख रहे हैं. इन छात्रों की ईरान से सुरक्षित निकासी में मदद के लिए विदेश मंत्रालय से लगातार गुहार लगाई जा रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके अभिभावकों को आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”एक अभिभावक के रूप में मैं सभी चिंतित पैरेंट्स को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार इस अहम स्थिति पर करीब से और लगातार नजर रख रही है. अगर जरूरी हो तो इन छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिक विचार के रूप में रखते हुए ग्राउंड स्थिति के आधार पर निकालने का निर्णय लिया जाएगा.”

As a parent I assure all the concerned parents of my government’s close & continuous attention to this important developing situation.
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) June 15, 2025

मैं MEA के संपर्क में हूं-उमर अब्दुल्ला
उन्होंने आगे कहा, ”जैसे-जैसे स्थिति बदलेगी हम सभी को सूचित करते रहेंगे. मैं ईरान की स्थिति, खासकर तेहरान, शिराज, क़ोम और अन्य शहरों में कश्मीर के छात्रों के संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं. वे भी ईरान में अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं.”
‘ईरान पर इजरायल का हमला पूरी तरह गलत’
इससे पहले 13 जून को सीएम उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से अनुरोध किया था कि वो ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को तत्काल सुनिश्चित करें. उन्होंने इस संबंध में तत्काल कदम उठाने को लेकर जोर दिया था. सीएम ने ये भी कहा था कि ईरान पर इजरायल का हमला पूरी तरह अनुचित है. उन्होंने आरोप लगाया था कि इजरायल के युद्ध छेड़ने की कोई वजह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक शक्तियों की चुप्पी को लेकर भी सवाल खड़े किए थे.
उधर, जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने के मद्देनजर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से कश्मीरी छात्रों को ईरान से निकालने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment