Lucknow News: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के हालात में भारत के भी कई लोग ईरान में मौजूद हैं. इनमें से अधिकतर लोग ज़ियारत पर गए हैं. लखनऊ से भी कई परिवारों के लोग वहां गए हैं, जिनके परिजनों ने अब अपनी चिंता और उम्मीदें साझा की हैं. आरिफ आब्दी ने बताया कि उनके परिवार के कुछ सदस्य करीब 15 दिन पहले ज़ियारत के लिए ईरान गए थे.
उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय लोग उन्हें इज्जत और सेवा दे रहे हैं, क्योंकि धार्मिक स्थल पर आए लोगों की सेवा करना वहां एक परंपरा है. आरिफ ने कहा कि हमें वहां से कोई खतरा नहीं लग रहा है. हमारी पूरी आस्था है कि हमारे इमाम हमारी हिफाजत करेंगे. भारतीय एम्बेसी लगातार हमसे संपर्क में है और मदद कर रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई शिया मुसलमान ईरान जाता है तो वह वहां से कफन लाना चाहता है. कर्बला की मिट्टी और वहां के धार्मिक स्थानों से जुड़ा यह एक भावनात्मक जुड़ाव है. अगर किसी को वहीं मौत भी आ जाए तो यह हमारे लिए अफसोस की बात नहीं मानी जाती.
फ्लाइट रद्द होने की वजह से नहीं आ पाए वापसकंबर इमाम जिनके परिजन 27 तारीख को गए थे और 21 तारीख को लौटने वाले थे, उन्होने बताया कि उनकी फ्लाइट रद्द हो गई है. हालांकि उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं और किसी तरह की परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि इजरायल की तरफ से मिसाइल हमले हो रहे हैं लेकिन ईरान उन्हें सफलतापूर्वक रोक रहा है. नुकसान दोनों देशों में हो रहा है लेकिन अभी ज़्यादा खतरे की बात नहीं है.
सरकार से की परिजनों की वतन वापसी कराने की अपीलनवाब इकबाल, जिनके परिजन मशहद शहर में हैं ने बताया कि उनके परिवार से बात हो जाती है लेकिन नेटवर्क की वजह से थोड़ी दिक्कत है. उनकी फ्लाइट 20 तारीख को थी, जो अब कैंसिल हो गई है और नई तारीख 25 बताई जा रही है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि जैसे बाकी देशों से भारतीयों को निकाला जा गया है समस्या के वक्त वैसे ही यहां से भी लोगों की वतन वापसी कराई जाए.
उन्होंने कहा कि हमें इमाम हुसैन पर पूरा विश्वास है. अगर हमें वहीं आखिरी सांस लेनी पड़े तो भी हमें कोई अफसोस नहीं होगा. जो लोग वहां हैं वे यह महसूस कर रहे हैं कि वे उस जगह पर हैं जहां उनकी पूरी आस्था है. इसलिए घबराने की बात नहीं है. हमें यकीन है कि सरकार जल्द ही सबको सुरक्षित वापस लाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘शादी बॉयफ्रेंड से ही करूंगी’, मां-बाप ने घोंट दिया जिद पर अड़ी बेटी का गला, बाद में शव को…
ईरान में फंसे हैं लखनऊ के लोग, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
10