ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार पहली बार यारियां शो के दौरान मिले थे. जल्द ही दोनों को प्यार हो गया. हालांकि, बाद में दोनों का बहुत ही गंदा ब्रेकअप हुआ था. जब दोनों एक साथ बिग बॉस में आए थे, तब भी उनके बीच जमकर लड़ाई हुई थी. अक्सर दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते ही नजर आए थे.
इसी बीच दोनों की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.आप कुछ और सोचें उससे पहले बता दें कि दोनों जल्द ही एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाला हैं, जिसका नाम है नि तू बार-बार. ऐसे में इसी गाने के पोस्टर को रिलीज किया गया है.
दोनों का दिखा रोमांटिक अंदाज
पोस्टर में ईशा और अभिषेक का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. इसमें ईशा के माथे पर अभिषेक किस करते हुए नजर आ रहे हैं. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उससे मैं नहीं बोलती कि इधर आ जा प्लीज, तेरे साथ मुझे रहना है.
View this post on Instagram
A post shared by Nasha Boy (@sachdevaakhilnasha)
करियर पर पड़ा असर
मुझसे जब और ज्यादा हैंडल नहीं हुआ तो ब्रेकअप कर लिया मैंने. हमेशा मैं यही कहती थी कि मुझे अभिषेक से दूर नहीं होना है, लेकिन उसके एग्रेशन ने मुझे उससे दूर कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा था कि अभिषेक के एग्रेशन और उसके साथ रिलेशनशिप का करियर पर काफी असर पड़ रहा था.
मैं ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. ऐसे इंसान के संग मैं नहीं रह सकती, जो मेरी रिस्पेक्ट नहीं करता. कई चांस भी मैंने उसको दिए लेकिन ठीक नहीं हो पाया कुछ. बता दें लाफ्टर शेफ सीजन 2 के सेट पर भी दोनों मिले थे, साथ में डांस भी किया था.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: ‘तुलसी’ की इज्जत तार-तार होने से बचाएगी ये लड़की, बन बैठेगी ‘विरानी खानदान’ की बहू