1
लुधियाना| नगर निगम ने शहर में शुरू होने वाली 100 ई-बस सर्विस के लिए दो बस स्टैंड बनाने के टेंडर फाइनल कर दिए हैं। इनका निर्माण 18.19 करोड़ रुपये से होगा। हंबड़ां रोड पर 30 ई-बसों और चीमा चौक नजदीक घोड़ा फैक्टरी पर 70 ई-बसों के लिए 12.33 करोड़ रुपये से बस स्टैंड और वर्कशॉप तैयार किए जाएंगे। निगम ने 24 घंटे अबाधित बिजली सप्लाई के लिए 64 लाख रुपये जमा कराए हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा हुई। एसई एस.एल. गुप्ता ने बताया कि निर्माण कंपनी तय हो चुकी है। फाइनांस कमेटी से वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद छह महीने में काम पूरा होगा। इसके बाद केंद्र सरकार लुधियाना को 100 ई-बसें उपलब्ध करवाएगी।