2
अमृतसर | सीटू दफ्तर में ई-रिक्शा चालक यूनियन की बैठक की गई। जिला महासचिव सुच्चा सिंह अजनाला ने कहा कि श्री दरबार साहिब अमृतसर को जाते ई-रिक्शा बंद किए गए हैं। जिसका असर श्रद्धालुओं पर पड़ेगा। वहीं ई-रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीटू मांग करती है कि जिला प्रशासन सवारी को लेकर श्री दरबार साहिब जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने चालकों की जायज मांग पर गौर न किया तो सभी चालक 29 जुलाई को जीटी रोड स्थित पुतली-घर चौक जाम करेंगे। इस मौके पर कामरेड चरणजीत सिंह मजीठा, विजय कुमार, महिंदर खैहरा, कृपा राम, अमित कुमार, मलकीत सिंह आदि मौजूद थे।