उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ई-रिक्शा पर भजन बजाना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोप है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और जानलेवा हमला किया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और SC/ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
ये पूरी घटना बिलारी कोतवाली इलाके की है. बता दें इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने अब तक इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच में भी जुटी हुई है.
ई-रिक्शा चालक को रोककर की पिटाईमुरादाबाद के बिलारी कोतवाली इलाके में एक ई-रिक्शा चालक को भजन बजाना उस वक्त भारी पड़ गया जब कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोककर उसे जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित अंकित ने बताया कि वह रिक्शा चार्जिंग पर लगाने जा रहा था और उसके रिक्शा पर भगवान शिव के भजन बज रहे थे.
साबिर चौक पर करीब दर्जनभर युवकों ने उसे रोका और भजन बंद करने को कहा, अंकित के मना करने पर आरोप है कि उसे जातिसूचक शब्द कहे गए और जब वह लौट रहा था तो 10 से 15 युवकों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. अंकित किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपीपुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण आकाश कुमार ने बताया की इस मामले में 5 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है इस में एक नामजद सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ई-रिक्शा में भजन चलाने पर युवकों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
3