हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी) की सब यूनिट उकलाना द्वारा सोमवार को बिजली निगम कार्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक उपमंडल अधिकारी के खिलाफ विभिन्न गंभीर आरोपों को लेकर आयोजित किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के सब यूनिट प्रधान प्रवीण कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन यूनिट सचिव जय सिंह सीए द्वारा किया गया। प्रदर्शन में यूनिट सफीदों के प्रधान दलेर पांचाल, प्रदीप चहल, राजेश (ASSA), बलजीत (AFM), मुकेश (AFM), अजित (AFM), राकेश (LM), सोनू (LDC), पवन कुंडू (SA), संजय पात्तड़ (SA) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उपमंडल अधिकारी द्वारा एक कर्मचारी पर हुए हमले की न तो निष्पक्ष जांच की गई, न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई। इसके अलावा, महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार, यूनियन पदाधिकारियों का अपमान, कर्मचारियों के विरुद्ध गलत आदेश जारी करना तथा साजिशकर्ताओं का संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो कर्मचारी आंदोलन को अनिश्चितकालीन रूप से जारी रखा जाएगा। कर्मचारियों के धरने से उपभोक्ता परेशान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि इस आंदोलन के कारण निगम को जो भी वित्तीय हानि या प्रशासनिक अस्थिरता होगी, उसकी पूर्ण जिम्मेदारी उपमंडल अधिकारी की होगी। उकलाना में बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने से काम काज ठप पड़ गए हैं और बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उकलाना बिजली कार्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन:अधिकारियों पर दुर्व्यवहार समेत कई आरोप, हड़ताल से उपभोक्ता परेशान
3