हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव किराड़ा में अज्ञात चोरों ने एक घर की खिड़की तोड़कर 2 लाख 54 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के कीमती गहनों की चोरी कर ली। पीड़ित विनोद कुमार ने इस संबंध में अग्रोहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर में सो रहा था परिवार अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि 23-24 मई की रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर की पिछली खिड़की तोड़कर कमरे में रखी लोहे की संदूक में सेंधमारी की। सोने और चांदी के जेवर चुराकर फरार चोर संदूक से 2 लाख 54 हजार रुपए की नकदी के साथ-साथ 2 तोले सोने का हार, 2 सोने की अंगूठियां, 1 माथे का टीका, 1 जोड़ी सोने की बालियां, 1 सोने की नाक की तिल्ली, और 1 जोड़ी चांदी की पायजेब चुराकर फरार हो गए। सुबह जब विनोद और उनका परिवार कार्य करने के लिए उठा, तो उन्हें चोरी का पता चला। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस अग्रोहा थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत के आधार पर घर में घुसकर नगदी व गहने चोरी करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ धारा 305 और 331(4) BNS के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि चोरी ने उनके परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचाया है। चोरी गई नकदी और गहने उनकी वर्षों की मेहनत की कमाई का हिस्सा थे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर उनका सामान बरामद करने की अपील की है।
उकलाना में घर से नकदी समेत जेवर चोरी:खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, लोहे का संदूक खोलकर निकाला सामान
12