हिसार जिले की उकलाना पुलिस ने महालक्ष्मी कॉलोनी स्थित एक बंद मकान से आभूषण चोरी की वारदात के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर अहम सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू गांव लोहचब जिला जींद के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। ताले टूटने की मिली थी सूचना प्रभारी जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोनू ने अपने दो साथियों राजीव और दीपक के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में शिकायतकर्ता शिव कुमार महालक्ष्मी कॉलोनी ने थाना उकलाना में शिकायत दी थी कि वह अपने परिवार सहित किन्नू तोड़ने के लिए दादरी गया हुआ था। 7 जनवरी को उसे पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसके मकान के ताले टूटे हुए हैं। बिखरा मिला सारा सामान जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए थे, सारा सामान बिखरा पड़ा था और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर थाना उकलाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने पहले राजीव और दीपक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 हजार रुपए की नकदी बरामद की थी। चोरी किए जेवर सोनू के पास थे और उसी ने अपने दोनों साथियों को 80 हजार रुपए बांटे थे। पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया अब पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
उकलाना में जेवर चुराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार:दो साथी पहले से काबू, पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया
1