हिसार में दिनदहाड़े एक किराना की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान मालिक कुलदीप कुमार ने उकलाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी रवि निवासी गुरुदर्शन कॉलोनी पर कैश की चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(3) और 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुलदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गुरुदर्शन कॉलोनी में अपने मकान में रहते हैं और घर के एक हिस्से में किरयाने की छोटी सी दुकान चलाते हैं। इस दुकान का संचालन उनकी पत्नी करती हैं। 18 जून को उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्होंने दोपहर के समय दुकान का शटर नीचे कर आराम करने चली गईं। CCTV में शटर उठाकर अंदर घुसते दिखे
कुछ देर बाद जब वह दुकान पर लौटीं, तो गल्ले में रखे पैसे संभाले तो गायब थे। शक होने पर उन्होंने दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें साफ तौर पर रवि को दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसते और गल्ले से 6000 रुपए निकालकर भागते हुए देखा गया। कुलदीप ने पुलिस को सूचित किया कि उनके पास इस चोरी की पूरी घटना की CCTV फुटेज मौजूद है, जिसे वे सबूत के तौर पर सौंपने को तैयार हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उकलाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
उकलाना में दिनदहाड़े दुकान में चोरी:कैश और सामान ले गए चोर, शटर नीचे कर आराम करने गई थी दुकानदार
5