हिसार जिले के उकलाना मंडी में दिनदहाड़े चोरी की एक वारदात सामने आई है। अज्ञात युवक ने पंजाब नेशनल बैंक के पास अप्रोच रोड पर स्थित एक दुकान में घुसकर गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इन्वर्टर और बैटरियों का कारोबार शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह गांव मदनपुरा ने पुलिस को बताया कि उनकी वर्मा इन्वर्टर बैट्री हाउस नाम से दुकान है, जहां वह इन्वर्टर और बैटरियों का कारोबार करते हैं। सुबह दुकान खोलने के बाद वे किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। तभी सिर पर कपड़ा डाले हुए एक युवक दुकान में दाखिल हुआ। दुकान में अकेलेपन का फायदा उठाते हुए आरोपी ने कुछ ही सेकेंड में गल्ला खोला और उसमें रखी करीब 25 से 30 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। 10 सेकेंड के भीतर दुकान से फरार चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मात्र 10 सेकेंड के भीतर दुकान से फरार हो गया। कुलदीप सिंह ने जब वापस आकर गल्ला देखा तो उसमें रखी नकदी गायब मिली। शक होने पर उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि युवक सिर पर कपड़ा डाले हुए गल्ले से नकदी निकाल रहा है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलने के बाद उकलाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। व्यापारियों ने चोरी की घटना पर नाराजगी जताई और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
उकलाना में दिनदहाड़े दुकान से चोरी:सिर पर कपड़ा लपेट घुसा युवक, गल्ले से उड़ाए 30 हजार, सीसीटीवी में कैद
1