हिसार के उकलाना में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उकलाना पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गश्त के दौरान 3 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक दयाराम ने बताया कि थाना उकलाना की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस टीम जब वाटर वर्क्स, बूढ़ाखेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी, तभी उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका और पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम सुशील निवासी बूढ़ाखेड़ा बताया। तलाशी में मिला नशीला पदार्थ नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर रखी एक पॉलिथीन की थैली से 3 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नशीला पदार्थ व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। आरोपी सुशील के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उकलाना में नशा तस्कर गिरफ्तार:जा रहा था सप्लाई करने, पॉलिथीन की थैली में छिपाकर रखा डोडा पोस्त, बाइक जब्त
1