हिसार जिले के उकलाना तहसील परिसर के पीछे स्थित पटवार खाना इन दिनों बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है। मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बाद हालात ऐसे हो गए कि न तो पटवारी बाहर आ सके और न ही आमजन आसानी से अंदर जा सके। ग्रामीणों को अपने जूते निकालकर हाथ में उठाने पड़े और पानी में चलकर ही पटवार खाना तक पहुंचना पड़ा। दोनों ओर गहराई, पानी जमा वहीं पटवार खाना के दोनों ओर गहराई अधिक होने के कारण वहां बारिश का पानी जमा हो गया। यह जगह उकलाना तहसील परिसर के पीछे स्थित है, जहां पर क्षेत्र के कई पटवारी बैठते हैं और ग्रामीणों के भूमि व अन्य कार्य निपटाए जाते हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचते हैं, लेकिन बारिश के चलते पूरा रास्ता जलमग्न हो गया। पानी से लबालब भरे रास्ते को देखकर कई लोगों ने पहले इंतजार किया, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे मजबूरी में पानी से होकर गुजरने लगे। पटवारी को भी उतारने पड़े जूते संदीप, रमेश, कृष्ण, अनिल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पटवार खाना तक पहुंचना किसी जंग जीतने से कम नहीं था। यहां तक कि खुद पटवारी को भी कार्यालय से बाहर निकलने के लिए जूते उतारने पड़े। जलभराव के चलते सरकारी कामकाज में भी बाधा उत्पन्न हुई है। प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि पटवार खाना तक एक ऊंची सड़क बनाई जाए या मिट्टी डालकर रास्ते को ऊंचा किया जाए, ताकि बरसात में पानी जमा न हो और आमजन तथा कर्मचारी बिना परेशानी के आवाजाही कर सकें। स्थानीय लोगों ने चेताया कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो आगामी बारिशों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।
उकलाना में बारिश में पटवार खाना बना तालाब:जूते हाथ में लेकर अंदर पहुंच रहे लोग, कर्मचारियों को भी परेशानी
4