हिसार जिले के उकलाना में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन, हेड ऑफिस भिवानी के आह्वान पर आज सब यूनिट उकलाना के कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी उकलाना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन पदाधिकारियों के अपमान का आरोप विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने अधिकारी पर कार्रवाई न करने, साजिशकर्ता का बचाव करने, महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने, गलत ट्रांसफर आदेश जारी करने और यूनियन पदाधिकारियों का अपमान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट उपप्रधान सतबीर कुंडू ने की, जबकि मंच संचालन यूनिट सह-सचिव अनिल गोयत द्वारा किया गया। प्रदर्शन में ये रहे शामिल प्रदर्शन में टोहाना यूनिट के साथ-साथ सफीदों सब यूनिट के प्रधान दलेर पांचाल, प्रदीप चहल, राजेश (ASSA), बलजीत (AFM), मुकेश (AFM), अजीत (AFM), राकेश (LM), सोनू (LDC), पवन कुंडू (SA), संजय पात्तड़ (SA) सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया और अधिकारियों की “अड़ियल नीतियों” का कड़ा विरोध किया। उपमंडल अधिकारी को दी चेतावनी विरोध प्रदर्शन में टोहाना यूनिट के प्रधान शमशेर सिंह पुनिया और केंद्रीय परिषद के प्रतिनिधि वीरेंद्र गोयत ने भी भाग लेकर समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने उपमंडल अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो यह विरोध प्रदर्शन 1 अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा। यूनियन पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि अधिकारियों के रवैये से विभाग में कोई वित्तीय हानि या अशांति होती है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
उकलाना में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और गलत ट्रांसफर के आरोप, 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना
2
previous post