हिसार जिले के उकलाना में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण की अनूठी मिसाल है। उनके जीवन चरित्र से हम सभी को आगे बढ़ने और निस्वार्थ भाव से जन सेवा करने की प्रेरणा लेकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान अदा करना चाहिए। वे बुधवार को उकलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया। जहां उन्होंने सफाई अभियान के दौरान झाड़ू भी लगाई। मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया-बेदी बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर दिखाया है। आमजन के जीवन को सरल बनाने, गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने और भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री की नीतियां ऐतिहासिक साबित हुई हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिवस पर मध्य प्रदेश के धार जिले में एक राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने जनभागीदारी और सेवा भाव को देश के विकास की नींव बताया। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप धानक, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बेनीवाल, सीएमओ डॉ सपना गहलावत, डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा सहित प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
उकलाना में मंत्री बेदी ने लगाई झाड़ू:बोले-पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया, जनभागीदारी देश के विकास की नींव
6