उकलाना में MLA नरेश ने सुनी जनता की समस्याएं:बोले-फैमिली आईडी में गड़बड़ी, बिजली संकट और महंगाई पर सरकार को घेरा

by Carbonmedia
()

हिसार में गुरुवार को हलका विधायक नरेश सेलवाल बीडीपीओ कार्यालय बरवाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर कई समस्याओं का समाधान भी करवाया। कार्यालय में पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। जन सुनवाई के दौरान विधायक नरेश सेलवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी को लेकर आमजन बेहद परेशान हैं। पहचान पत्र, आधार कार्ड और फैमिली आईडी में त्रुटियों के चलते लोगों को बार-बार सीएससी सेंटर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। फैमिली आईडी में दिखाई अधिक आय गरीबों की आय फैमिली आईडी में ₹1 लाख 80 हजार से अधिक दिकाई गई है, जिससे उन्हें किसी भी सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं, संपन्न लोगों की आय कम दर्शाकर उन्हें योजनाओं का अनुचित लाभ मिल रहा है। बीपीएल कार्ड काटने पर सरकार को घेरा विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि चुनावी फायदा लेने के लिए भाजपा सरकार ने करीब 80% लोगों के बीपीएल कार्ड जारी कर दिए थे, लेकिन अब तक करीब 6 लाख बीपीएल कार्ड काटे जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर वही हैं जो वास्तव में पात्र थे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि गरीबों के लिए भाजपा की कोई नीति या नीयत स्पष्ट नहीं है। महंगाई का मुद्दा उठाया उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले जो सरसों का तेल बीपीएल धारकों को ₹40 में मिलता था, उसे अब ₹100 कर दिया गया है, जो गरीबों की पहुंच से बाहर है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस शासनकाल में बीपीएल कार्ड धारकों को दाल, चीनी, तेल, मिट्टी का तेल और अन्य जरूरी वस्तुएं भी मिलती थीं, लेकिन अब यह सुविधा केवल 5 किलो अनाज तक सिमट कर रह गई है। विधायक नरेश सेलवाल ने बिजली संकट पर भी चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में लंबे बिजली कट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में चार थर्मल पावर प्लांट लगाए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी नया पावर प्लांट नहीं लगाया। युवाओं का शोषण करने का आरोप बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि प्रदेश का शिक्षित युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। “हरियाणा कौशल” योजना के नाम पर युवाओं का शोषण किया जा रहा है और सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं, लेकिन भर्तियाँ नहीं की जा रहीं। इससे युवा अपराध और नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए विधायक ने कहा कि वह केवल सत्ता के नशे में चूर हैं और चंडीगढ़ व दिल्ली के दौरों में व्यस्त रहते हैं, उन्हें आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। ये सभी रहे मौजूद इस मौके पर युवा कांग्रेस हलकाध्यक्ष विक्की पुनिया, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यवान मतलोडा, मनजीत खेदड़, ओमप्रकाश छान, उमेद छान, जिले सिंह खरकपुनिया, छाजूराम खरकपुनिया, रणधीर सिंह खरकपुनिया, रामकुमार खरकपुनिया, अजीत बेनीवाल ढाड, डॉ. अमित नेहरा ढाड सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment