जींद जिले के उचाना उपमंडल में पंचायती राज अधिनियम के तहत तीन गांवों में सरपंच और एक गांव में पंच का उप-चुनाव 15 जून को होगा। चुनाव में कुल 10,624 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। थुआ गांव में सरपंच पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 4 बूथ स्थापित किए गए हैं और 5,560 मतदाता हैं। बुल्ला खेड़ी में सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। एक बूथ पर 766 मतदाता मतदान करेंगे। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू वहीं काब्रच्छा में सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। यहां 3 बूथ पर 4,080 मतदाता अपना वोट डालेंगे। दुड़ाना में पंच पद के लिए चुनाव होगा। एसडीएम उचाना दलजीत सिंह के नेतृत्व में सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना मौके पर की जाएगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। बिजली की निरंतर आपूर्ति रहेगी वहीं गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बिजली बाधित होने की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था की गई है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव नियमों से अवगत करा दिया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मार्च पास्ट भी किया गया है।
उचाना उपमंडल में तीन सरपंच और एक पंच का उप-चुनाव:15 जून को मतदान, 7 बूथ स्थापित, मैदान में उतरे 13 उम्मीदवार
8