जींद जिले के उचाना की पुरानी मंडी में बरसात के पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के निर्देश पर प्रशासन ने 8 स्थानों पर टूटे हुए मेनहोल के लोहे के जाल बदल दिए हैं। साथ ही ड्रेन की सफाई भी की गई है। पानी की तेज निकासी के लिए 25 हार्स पावर की मोटर की जगह 50 हार्स पावर की मोटर लगाई गई है। अधिकारियों के संपर्क में विधायक बता दें कि विधायक अत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं। वे शहर में जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर चुके हैं। स्थानीय निवासी पवन शर्मा, सतबीर थुआ, प्रवीण गर्ग और पंकज करसिंधु ने बताया कि मंडी में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या काफी पुरानी है। विधायक से मांग के बाद प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए हैं। नियमित चल रहे कार्यों की समीक्षा पहली बार इस तरह के ठोस प्रयास किए गए हैं। विधायक अत्री ने कहा कि वे जलभराव की पुरानी समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे नियमित रूप से चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि लोगों को इस समस्या से स्थायी निजात मिले।
उचाना की पुरानी मंडी में जलभराव के समाधान की तैयारी:8 जगह मेनहोल के जाल बदले, सफाई कर 50HP मोटर लगाई
1