जींद में उचाना के खरकभूरा गांव के स्टेडियम में खंड स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस छह दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ पुष्पा रानी ने की। इस प्रतियोगिता में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उचाना ब्लॉक के लगभग 2200 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विधायक ने दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। सुविधाओं और पुरस्कारों की दी जानकारी विधायक अत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और पुरस्कारों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बनाई गई खेल नीति की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर अनेक योजनाएं ला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी लगातार खेलों के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार ने खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में कोटा निर्धारित किया है। विधायक ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान अत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार निरंतर खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैय्या करवा रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर होने वाले खेल आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी होते हैं। बीईओ पुष्पा रानी ने विद्यार्थियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नरेश कुमार, बीके दत्त प्रिंसिपल लोधर, सज्जन कुमार प्रिंसिपल, जयलाल प्रिंसिपल करसिंधु, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र शर्मा, जयवीर, धर्मपाल, जोगेंद्र सिंह, सतीश कुमार और रविंद्र कोच मौजूद रहे।
उचाना में खंड स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता शुरू:विधायक अत्री ने किया उद्घाटन, विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर खेलेंगे
4