जींद जिले के उचाना में तापमान में लगातार वृद्धि के कारण बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। शहर के मुख्य बाजार, लितानी रोड, रेलवे रोड, बनभौरी रोड और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई है। लोग अब केवल देर शाम को ही बाजार में निकल रहे हैं। बिजली की समस्या बढ़ा रही परेशानी वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गन्ने का जूस, नींबू पानी और अन्य पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। बिजली की समस्या ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। कम वोल्टेज और बार-बार बिजली कटौती से पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों की कमी व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की कमी से बाजार सुना पड़ा है। दुकानदार सुलतान, राजेंद्र, मोनू और सोनू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। डॉ. मुकेश पारिकर ने स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक तरल पदार्थ पीए और बाहर निकलते समय सिर को ढककर रखे। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मौसम में दस्त, उल्टी और बुखार के मामलों में वृद्धि होती है।
उचाना में गर्मी से सुनसान हुए बाजार:43 डिग्री पर पहुंचा तापमान, देर शाम होने पर लोग निकल रहे बाहर
9