भिवानी की महिला टीचर मनीषा की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर जींद जिले के उचाना में स्टूडेंट ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी फायर ब्रिगेड के पास मंडी में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी उपमंडल कार्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। वास्तविकता में बेटियां सुरक्षित नहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरियाणा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। विद्यार्थी नेता विनोद कुमार ने कहा कि उचाना के सभी शिक्षण संस्थानों ने मिलकर यह प्रदर्शन किया है। उन्होंने मामले में जांच पर सवाल उठाए। पहले हत्या बताया गया, फिर आत्महत्या की बात कही गई। पांच दिन बाद सुसाइड नोट मिलने पर भी सवाल उठाए गए। सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की मांग स्टूडेंट कल्पना ने मृतका की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। उन्होंने सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मामले में बड़े लोग शामिल हैं। पीड़िता के पिता की शिकायत पर भी उचित कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की। स्टूडेंट बोले-घटना के लिए सरकार जिम्मेदार श्वेता ने कहा कि हरियाणा में ये पहला मामला है। सरकार इसको लेकर सरकार जागरूक नहीं होगी, तो कैसे सुरक्षा मिलेगी। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। पुलिस चाहे तो एक दिन में आरोपियों का पता लगाकर पकड़ सकती थी, आज एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है। नारा बनकर रह गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंकित उचाना खुर्द ने कहा कि मनीषा के साथ जो हुआ, वो दर्दनाक है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक नारा बनकर रह गया है हमारी महिला आयोग की अध्यक्ष घटना स्थल पर तक नहीं पहुंची है। इस तरह की घटना भविष्य में न हो, इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सरकार दबाव में कर रही लीपापोती विकास काला चेयरमैन नपा ने कहा कि लाइब्रेरी, कॉलेज सेंटरों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी थे। शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया, जो भिवानी जिले में हुई दर्दनाक घटना को लेकर ज्ञापन देने आए थे। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन लीपापोती कर रहा है। कई दिनों से लड़की लापता है, उसकी कोई सुध प्रशासन से नहीं ली। सरकार के दबाव में लीपापोती की जा रही है।
उचाना में छात्र संगठनों का प्रदर्शन:महिला टीचर की मौत का मामला, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
0