जींद में उचाना में ट्रेन से 17 किलो चूरा पोस्त मिला है। जीआरपी पुलिस ने आज पाताल कोट एक्सप्रेस 20423 के जनरल डिब्बे से एक लावारिस बैग बरामद किया गया। बैग में से 17 किलो चूरा पोस्त मिला। उचाना जीआरपी चौकी इंचार्ज कपिल सहारण के अनुसार, जींद से उचाना रेलवे स्टेशन के बीच यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी जींद नरेश कुमार के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जनरल कोच में मिले काले रंग के बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई। लेकिन बैग का मालिक नहीं मिल सका। पुलिस ने बैग को अदालत में पेश किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जीआरपी पुलिस नियमित रूप से ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाती है। यात्रियों से अपील की गई है कि अगर कोई लावारिस बैग या संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में दिखे, तो तुरंत जीआरपी चौकी को सूचित करें।
उचाना में ट्रेन में चूरा पोस्त मिला:जनरल कोच में बैग के अंदर छिपाया, आरोपी मौके से फरार
7