हरियाणा सरकार द्वारा लागू की जा रही JE-O फेसिंग बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली के विरोध में हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन ने जींद जिले के उचाना में कड़ा विरोध शुरू किया है। एसोसिएशन का कहना है कि यह प्रणाली चिकित्सकीय सेवाओं की प्रकृति को नजरअंदाज करती है। इससे न केवल चिकित्सकों की गरिमा प्रभावित होती है, बल्कि कार्यक्षमता पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। डॉक्टरों के प्रति अविश्वास का प्रतीक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कपिल शर्मा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सीमित संसाधनों के बीच दांतों के डॉक्टर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि JE-O फेसिंग जैसी प्रणाली थोपना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि डॉक्टरों के प्रति अविश्वास का प्रतीक भी है। इस विरोध स्वरूप प्रदेशभर के सभी सिविल डेंटल सर्जन काले बैज पहनकर कार्य कर रहे हैं। नई प्रणाली लागू करने से पहले की जाए चर्चा यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण है, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एसोसिएशन सरकार से मांग कर रही है कि JE-O फेसिंग बायोमैट्रिक प्रणाली को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। साथ ही डॉक्टरों के कार्य और समय की स्वायत्तता को बनाए रखा जाए। डॉक्टरों के साथ किसी भी नई प्रणाली को लागू करने से पहले चर्चा की जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो वे आगे की रणनीति तय करने को बाध्य होंगे।
उचाना में डेंटल सर्जनों ने किया प्रदर्शन:बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली का कड़ा विरोध, काले बैज लगाकर दी सेवाएं
1