जींद जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उचाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलवान सिंह के अनुसार एएसआई विनय कुमार की टीम ने सूचना पर सुरबरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुरबरा निवासी राजेश को नशा बेचते हुए पकड़ा है। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे को नियमानुसार सील कर अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की गई और उसके पास से मोबाइल और नकदी भी जब्त की गई। दूसरा साथी भी गिरफ्तार राजेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बूढ़ा बाबा बस्ती जींद निवासी भरथा को भी गिरफ्तार किया। भरथा से 2400 रुपए बरामद किए गए। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के निर्देश पर की गई।
उचाना में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:मोबाइल और ड्रग मनी जब्त, तलाशी के दौरान मिला गांजा, ग्राहक का कर रहा था इंतजार
5