जींद जिले की उचाना मंडी के रजबाहा रोड स्थित विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में पांचाल समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुरुक्षेत्र पांचाल धर्मशाला के प्रधान साहब सिंह पटवा, विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला पांडु पिंडारा के प्रधान बंटी दालमवाला, सुधीर पांचाल और गुलाब पांचाल पानीपत शामिल हुए। पूर्व पार्षद ने किया संचालन बैठक का संचालन पूर्व एमसी रामदिया पांचाल ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 17 अगस्त को कुरूक्षेत्र में प्रस्तावित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली पर चर्चा करना था। यह रैली समस्त हरियाणा के पांचाल समाज की ओर से आयोजित की जा रही है। पांचाल समाज की मुख्य मांगों में राजनीति में हिस्सेदारी और कुरूक्षेत्र में सरकारी जमीन देने की मांग शामिल है। जमीन पर अकादमी या प्रशिक्षण संस्थान खोलने का प्रस्ताव है। रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील वक्ताओं ने पांचाल बंधुओं से रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी को निमंत्रण पत्र भी वितरित किए। समाज के सभी साथियों ने रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आश्वासन दिया। विशेष रूप से यह भी बताया गया कि इस रैली में हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल होगी। पांचाल समाज के नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। बैठक में सतपाल, रामदिया, रणधीर, सुभाष सुरबरा, किताबा माजरा, मोदी राम बिघाना और सत्यनारायण कहसून भी मौजूद रहे।
उचाना में पांचाल समाज ने दिया निमंत्रण:कुरूक्षेत्र में 17 को सीएम की रैली, सरकारी जमीन की रखेंगे मांग
1