जींद जिले के उचाना में गांव तारखां की वाल्मीकि बस्ती में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। घटना 11 अगस्त की रात की है। हमले में सिपाही घायल होने के साथ-साथ पुलिस की गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। टीम के साथ पहुंचे थे सब इंस्पेक्टर जानकारी के अनुसार तारा चंद और नवीन के परिवारों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ था। तारा चंद की पत्नी ओमकला और उनकी बेटियां नवीन और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगा रही थी। पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज, ईंटें फेंकी पुलिस टीम जब नवीन के घर पहुंची, तो राहुल, विक्की उर्फ विक्रम, निशु, बीरो और रोहताश समेत 6-7 अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की। आरोपियों ने पुलिस पर ईंटें फेंकीं और सरकारी गाड़ी की खिड़की तोड़ दी। हमले में सिपाही रवि घायल हो गए और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। घायल सिपाही को उचाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ पुलिसकर्मियों से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और वर्दी फाड़ने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उचाना में पुलिस पर हमला, सिपाही घायल:गाड़ी की खिड़की तोड़ी, वर्दी फाड़ी; दो परिवारों का विवाद सुलझाने पहुंची थी
1