जींद जिले के उचाना हलके के अलेवा अनाज मंडी में किसानों को जल्द ही जलभराव और टूटे प्लेटफार्म की समस्या से राहत मिलेगी। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने 180 लाख रुपए की लागत से प्लेटफार्मों की मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। मंडी में बरसात के दौरान पानी भरने से किसानों की फसल खराब हो जाती थी। कई सालों से मंडी के प्लेटफार्म जगह-जगह से टूट गए थे। दो महीने में कार्य होगा पूरा आढ़तियों और किसानों की मांग पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है। यह कार्य दो महीने में पूरा होगा। विधायक अत्री ने बताया कि अगले फसल सीजन से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मंडी में 25 लाख रुपए की लागत से धर्मकांटा भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचाना के सभी गांवों को जोड़ने वाले कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा। 12 फीट चौड़े रास्तों को 18 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। किसानों और आढ़तियों को फायदा उचाना में हाईवे स्थित अतिरिक्त मंडी में गेहूं सीजन के दौरान दो धर्मकांटे लगाए गए। इससे किसानों और आढ़तियों को फायदा हुआ। किसानों के अनुसार धर्मकांटा होने से वे जल्दी फसल उतार कर वापस लौट सके। छात्तर गांव के सब यार्ड में भी धर्मकांटे की मांग पूरी की जाएगी। कार्यक्रम में मार्केटिंग बोर्ड एक्सईएन डीपी नैन, एसडीओ रवि नैन, जेई सुरेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
उचाना में प्लेटफार्मों की मरम्मत का कार्य शुरू:जलभराव की समस्या होगी दूर, विधायक देवेंद्र अत्री ने किया शुभारंभ
4