जींद जिले के उचाना में शाम को हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। किसानों को धान की रोपाई का मौका मिलेगा। हालांकि बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। बैंक कॉम्प्लेक्स रोड, डाकघर रोड, राजेंद्रा कालोनी, रेलवे रोड बस स्टैंड सर्विस रोड, अनाज मंडी और लितानी रोड पर जलभराव हो गया। बाजारों में भरे पानी से दुकानों तक पानी पहुंच गया। बाजारों में दुकानों में घुसा पानी वहीं कई बाइक ड्राइवरों के वाहन पानी में बंद हो गए। स्थानीय निवासी मुकेश, सुनील, राजा और योगेश ने बताया कि कई दिनों से बादल छाए होने के बावजूद बारिश नहीं हो रही थी। तेज गर्मी और उमस से पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे थे। वाहन ड्राइवर जगबीर, धर्मबीर और अमरजीत ने बताया कि बाजारों में भरे पानी से आवागमन बाधित हुआ। तेज गति से आने वाले वाहनों से दुकानों में पानी घुस रहा था। जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह समस्या बारिश के मौसम में हर साल दोहराई जाती है। बारिश से किसानों को फायदा किसान राजेश, धोला, राजेंद्र ने कहा कि इन दिनों धान की रोपाई को लेकर किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। बारिश होने के धान की रोपाई तेजी पकड़ेगी, क्योंकि अब धान की रोपाई का समय शुरू हो गया है। बारिश से किसानों को फायदा होगा। धान की रोपाई के लिए उन्हें महंगा डीजल ट्यूबवेल चलाने के लिए नहीं फूंकना पड़ेगा। पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधन किए कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. बलजीत लाठर ने कहा कि बारिश धान की रोपाई के लिए फायदेमंद है। जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ सुनीता देवी ने कहा कि बारिश तेज होने से पानी निकासी होने में समय लग जाता है। पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधन किए हुए है। पहले ही सीवरेज लाइन की सफाई करवाई गई थी, ताकि पानी की निकासी को लेकर किसी तरह की समस्या न हो।
उचाना में बारिश से मिली गर्मी से राहत:जलभराव से बाजारों में परेशानी, किसानों को धान की रोपाई का मौका
6