जींद जिले के उचाना पुलिस ने फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को उचाना मंडी की दुकान नंबर 237 में फायरिंग की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि सुलेंद्र और उसके चाचा राजकुमार के बीच पैसों का लेनदेन था। पंचायत में हुई थी कहासुनी मामले में एक सप्ताह पहले गांव छातर में पंचायत हुई थी। पंचायत में सुलेंद्र और राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई थी। 13 जुलाई की सुबह राजकुमार पंचायत लेकर सुलेंद्र के घर आया और दोनों में समझौता हो गया। उसी दिन रात करीब 9-10 बजे जगबीर, उसका जीजा मनोज उर्फ प्रवीन और अनिल बीएमडब्लू कार से सुलेंद्र के घर पहुंचे। तीनों शराब के नशे में थे और उनके पास हथियार थे। दरवाजे से होकर दीवार में लगी गोली आरोपियों ने सुलेंद्र को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान अनिल ने फायर किया। गोली दरवाजे से होकर दीवार में जा लगी। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उचाना में युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपी काबू:पैसों के लेन-देन पर विवाद, एक हफ्ते पहले पंचायत में कहासुनी
4