जींद जिले के उचाना क्षेत्र में बुधवार को सूर्य नमस्कार में लगातार छह बार विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन करने वाले संदीप जांगड़ा का स्वागत किया गया। जांगड़ा धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया। सूर्य नमस्कार दिनचर्या का हिस्सा इस अवसर पर हरदीप जांगड़ा ने बताया कि संदीप की बचपन से ही योग में विशेष रुचि रही है। उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। सूर्य नमस्कार अब उनकी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, ब्लॉक प्रधान देवेंद्र ठेकेदार, राजेश उदयपुर, हरदीप उदयपुर, सुनील ठेकेदार, जिला अध्यक्ष जोगिंदर, अशोक बुडायन, प्रवीण बुडायन और सतबीर सरपंच खटकड़ उपस्थित रहे। समाज की ओर से संदीप के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उचाना में योग खिलाड़ी संदीप जांगड़ा का स्वागत:सूर्य नमस्कार कर 6 बार बनाया विश्व रिकॉर्ड, बचपन से थी रुचि
4