जींद जिले के उचाना की अनाज मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के रूप में योग रिहर्सल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 453 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 152 महिलाएं शामिल थी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। आयुष विभाग के डॉ कृष्ण श्योकंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। योग से कई बीमारियों से बचाव वहीं पुष्पा रानी ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। योग कई बीमारियों से बचाव करता है। जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोग योग के माध्यम से स्वस्थ हो सकते हैं। कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उचाना के विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री मुख्य अतिथि होंगे। उचाना खंड के सभी विद्यालयों के छात्र और कर्मचारी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उचाना में योग दिवस की तैयारी पूरी:453 लोगों ने रिहर्सल में लिया भाग, कल विधायक देवेंद्र अत्री होंगे शामिल
5