जींद जिले के उचाना के कसूहन गांव में 76वें वन महोत्सव पर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अत्री ने कहा कि हर साल वन महोत्सव मनाया जाता है। श्रावण मास प्रकृति के फलने-फूलने का समय है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ विजन के तहत प्रदेश में 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रकृति का संतुलन बना रहेगा विधायक ने कहा कि स्वच्छ वायु और वातावरण के लिए हर नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज हमें कटाई की तुलना में रोपण पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे प्रकृति का संतुलन बना रहेगा। प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर साधा निशाना अत्री ने बताया कि श्रावण मास में बारिश होती है, इसलिए यह पौधरोपण का सबसे उपयुक्त समय है। उन्होंने सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायतों और युवा संगठनों से अपील की, कि वे अपने-अपने गांवों में अधिकाधिक पौधरोपण करें और उनकी देखभाल भी करें। विधायक अत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा गठित हुए 9 महीने बीत गए, लेकिन कांग्रेस अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाई है। सीईटी परीक्षा का किया जिक्र राहुल गांधी के चंडीगढ़ आने के बावजूद मुद्दे का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने सीईटी परीक्षा का भी जिक्र किया, जिसमें लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया। अत्री ने दावा किया कि परीक्षार्थियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया और उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ऐसा कभी नहीं हुआ था। भाजपा के शासन में बिना पर्ची-खर्ची के काम होता है।
उचाना में वन महोत्सव पर विधायक अत्री ने किया पौधारोपण:बोले-प्रदेश में लगेंगे 2 करोड़ 10 लाख पौधे, वातावरण होगा स्वच्छ
1