जींद जिले के उचाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भौंगरा में तंबाकू मुक्त पीढ़ी के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूल के कार्यभारी गुलशन कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टूडेंट ने प्रभात फेरी के दौरान नशा विरोधी नारे लगाए। नशा बुरी दशा और ‘जो पीएगा शराब, वह होगा खराब’ जैसे नारों के साथ गांव में जागरूकता फैलाई। संयोजक ने नुकसान बारे बताया रैली संयोजक मास्टर राम प्रसाद ने युवा पीढ़ी को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी हुक्का बार, सिगरेट और बीड़ी के चक्कर में अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। इससे वे अपराध की दुनिया में भी जा सकते हैं। राम प्रसाद ने बताया कि तंबाकू से फेफड़े खराब होते हैं। गले के कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बच्चों को तंबाकू से दूर रखना जरूरी भविष्य की पीढ़ी को बचाने के लिए विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रखना जरूरी है। कार्यक्रम में पेंटिंग, रंगोली और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं। इस मौके पर मनदीप कंदौला, पवन कुमार दलाल, अनीता, सुनीता, इंदिरा और शैलेंदा समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
उचाना में सरकारी स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली:पेंटिंग और रंगोली से दिया नशा विरोधी संदेश, नारे लगाकर फैलाई जागरूकता
4