जींद जिले के उचाना के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोधार में तंबाकू निषेध रैली का आयोजन किया गया। स्कूल प्रमुख बटुकेश्वर दत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्टूडेंट ने अध्यापकों के नेतृत्व में रैली निकाली। उन्होंने ‘जो पीएगा शराब होगा खराब’ और ‘तंबाकू की आदत जिंदगी की आफत’ जैसे नारे लगाए। विज्ञान टीचर ने दी दुष्प्रभावों की जानकारी कार्यक्रम में सरोज के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट प्रवक्ता स्वागत राम ने स्टूडेंट के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई। विज्ञान टीचर बलिंद्र गिल ने तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं। इससे हर साल हजारों लोगों की मृत्यु होती है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान वहीं धूम्रपान करने वाले व्यक्ति न केवल अपना स्वास्थ्य खराब करते हैं। वे आसपास के लोगों को भी बीमारियों का शिकार बनाते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले दूसरों को भी नशे की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में सुशील कुमार, नसीब, मनरूप, रामफल, राकेश, सुरेश, सतविंद्र श्योकंद, दिलबाग, जितेंद्र, अनिल, वजीर, रविकांत, अजीत, सुदेश और राजेश कुमारी उपस्थित रहे।
उचाना में स्कूली बच्चों ने निकाली तंबाकू निषेध रैली:नारे लगाकर किया जागरूक, फाइन आर्ट प्रवक्ता ने करवाई पेंटिंग प्रतियोगिता
4