जींद जिले के उचाना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली कैंट से बठिंडा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी नंबर 20409/20410) के ठहराव की मांग जल्द पूरी होगी। यह बात हिसार कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री को लिखे पत्र का जवाब आ गया है। सांसद ने यह भी बताया कि बड़ौदा गांव में बने रेलवे हाल्ट पर अन्य ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बड़ौदा गांव में खटकड़ गांव की तरह दिल्ली-पटियाला हाईवे पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इससे सड़क पार करते समय विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी। समाज सेवी वीरेंद्र प्रधान के बेटे का जन्मदिन मनाया सांसद ने यह जानकारी अपने आवास पर दी, जहां प्रमुख समाज सेवी वीरेंद्र प्रधान अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इस दौरान सांसद ने वीरेंद्र प्रधान के बेटे विनित चाहार (बिन्नी) के जन्मदिन पर केक मंगवाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम में जितेंद्र श्योकंद, लाभ काब्रच्छा और रामदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
उचाना में होगा बठिंडा सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव:सांसद बोले-रेल मंत्री को लिखे पत्र का जवाब आया; दिल्ली हाईवे पर बनेगा फुटओवर ब्रिज
1