जींद जिले के उचाना स्थित बाबा प्रेमनाथ खेल अकादमी के 12 कबड्डी खिलाड़ियों को दा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन उचाना द्वारा सम्मानित किया गया। कपास मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान की गई। एसोसिएशन प्रधान विकास पंघाल ने कहा कि ये लड़कियां निरंतर अभ्यास करती हैं और देश व प्रदेश में लगातार क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। होनहार बेटियों पर सभी को गर्व वहीं अकादमी की 9 खिलाड़ी अब तक स्पोर्ट्स कोटे से विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त कर चुकी हैं। कई लड़कियां देश की सेवा में भी योगदान दे रही हैं। पंघाल ने बताया कि ये खिलाड़ी उन लड़कियों के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं, जो किसी कारणवश घर से बाहर नहीं निकल पाती। उन्होंने कहा कि इन होनहार बेटियों पर सभी को गर्व है। किसी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं विकास पंघाल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को खेल संबंधित हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं हैं। खेल में भी शिक्षा की तरह बेटियां निरंतर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। अकादमी संचालक जयभगवान करसिंधु ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एसोसिएशन का आभार प्रकट किया।
उचाना में 12 कबड्डी खिलाड़ियों को किया सम्मानित:9 खिलाड़ी पा चुकी नौकरी, एसोसिएशन ने वितरित की टी शर्ट
1