Ujjwal Nikam Nominated To Rajya Sabha: नामी वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. इसपर उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के साथ रहकर उज्ज्वल को राज्यसभा मिल गया, मैं राष्ट्रपति का नॉमिनेशन नहीं मानता हूं. आप बीजेपी के प्रचारक बन गए हो, तो आप कुछ भी कर सकते हो.
उन्होंने कहा, ”आपको बीजेपी के साथ रहने की बक्शीश मिली है. जन सुरक्षा कानून बनाने वाले ऐसे ही लोग हैं. ये कौन से विचारधारा के लोग हैं? हमने कम्युनिस्ट से मुंबई में संघर्ष किया है. देश के स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस और बीजेपी के लोग नहीं थे लेकिन कम्यूनिस्ट थे.”
लोकसभा चुनाव में हार गए थे उज्जवल निकल
उज्ज्वल निकम 26/11 मुंबई आतंकी हमला मामले में विशेष लोक अभियोजक थे. बीजेपी ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य सीट से पार्टी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा, लेकिन वह कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से हार गए थे.
क्या कुछ बोले उज्जवल निकम? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से राज्यसभा मनोनित होने पर उज्ज्वल निकम ने रविवार (13 जुलाई) को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें यह खबर देने के लिए फोन किया. निकम ने कहा, ‘‘मोदी जी बहुत अच्छी मराठी बोलते हैं. वह महाराष्ट्र में अपने कुछ भाषणों की शुरुआत मराठी से करते हैं और फिर हिंदी में बोलने लगते हैं.’’
निकम ने कहा, ‘‘जब मुझे उनका फोन आया और ऑपरेटर ने मुझे उनसे जोड़ा, तो प्रधानमंत्री ने मराठी में पूछा, ‘‘उज्ज्वल जी मी मराठित बोलू का हिंदी बोलू (मैं मराठी में बात करुं या हिंदी में)’.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि उनकी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने मुझसे कहा कि राष्ट्रपति मुझे (निकम को) कुछ ज़िम्मेदारी सौंपना चाहते हैं, बशर्ते मैं इसे स्वीकार करने को तैयार हूं तो.’’
उज्जवल निकम को राज्यसभा भेजे जाने पर उद्धव ठाकरे गुट की पहली प्रतिक्रिया, संजय राउत बोले- ‘आप BJP के…’
14